फोटो गैलरी

Hindi Newsजियो-टीवी के खिलाफ सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

जियो-टीवी के खिलाफ सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

आईएसआई की शिकायत पर पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑथरिटी (पेमरा) को निर्देश दिया है कि वह जियो टेलीविजन नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करे। जियो टेलीविजन नेटवर्क...

जियो-टीवी के खिलाफ सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
एजेंसीWed, 23 Apr 2014 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

आईएसआई की शिकायत पर पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऑथरिटी (पेमरा) को निर्देश दिया है कि वह जियो टेलीविजन नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करे।

जियो टेलीविजन नेटवर्क ने पिछले दिनों पाक पत्रकार हामिद मीर पर हुए हमले के लिए आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया था। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पेमरा अध्यादेश 2002 की धारा 33 के तहत मीडिया नियामक को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इससे पहले इस शिकायत को पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने स्वीकृति दे दी थी। अपने आवेदन में चैनल प्रबंधन के खिलाफ आईएसआई और इसके डीजी लेफि्टनेंट जनरल जहिरूल इस्लाम पर आरोप लगाने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत के साथ मंत्रालय ने मीडिया नियामक को वे साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं, जो इस चैनल समूह द्वारा लगातार आईएसआई की छवि को दागदार बनाने के लिए किए जाते रहे हैं।
 
उधर, जियो न्यूज चैनल के खिलाफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश की मीडिया नियामक प्राधिकरण में की गई शिकायत को लेकर चिंता जताते हुए एक शीर्ष अमेरिकी मीडिया संस्था ने सुरक्षा सेवाओं से संयम बरतने को कहा है।

कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट के एशिया कार्यक्रम समन्वयक, बॉब डिएटज ने कहा कि हमने पाकिस्तान मीडिया इलेक्ट्रॉनिक प्राधिकरण से कहा है कि इस दुर्भावनापूर्ण शिकायत पर कार्रवाई नहीं करें। हमने पाकिस्तान की सुरक्षा सेवाओं से कहा है कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचाने और संयम बरतें।

उन्होंने कहा कि आईएसआई मीडिया में इन आरोपों के खण्डन के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उसे कवरेज को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथॉरिटी (पीईएमआरए) से पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने अपनी शिकायत में जियो की मूल कंपनी इंडिपेंडेंट मीडिया कारपोरेशन पर आरोप लगाया था। इसने आरोप लगाते हुए कहा था कि आईएसआई और इसके अधिकारियों की एकता को कम करने के लिए और इसकी छवि को खराब करने के लिए झूठे और निन्दात्मक अभियान संचालित किया जा रहा है।

19 अप्रैल को तालिबान और आईएसआई के खिलाफ मुखर जियो टीवी के एंकर हामिद मीर की हत्या के प्रयास के बाद पाकिस्तान की सेना, खुफिया समुदायों और मीडिया के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें