फोटो गैलरी

Hindi Newsमिस्र में सैन्य समर्थित सरकार का इस्तीफा

मिस्र में सैन्य समर्थित सरकार का इस्तीफा

मिस्र में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में प्रधानमंत्री हाजिम इल बेबलावी के नेतृत्व वाली सैन्य समर्थित सरकार ने एक मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया। बेबलावी ने अपने मंत्रिमंडल के...

मिस्र में सैन्य समर्थित सरकार का इस्तीफा
एजेंसीMon, 24 Feb 2014 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

मिस्र में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में प्रधानमंत्री हाजिम इल बेबलावी के नेतृत्व वाली सैन्य समर्थित सरकार ने एक मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया। बेबलावी ने अपने मंत्रिमंडल के त्यागपत्र की घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की। यह निर्णय कैबिनेट की उस बैठक के बाद किया गया जिसमें सशस्त्र बल प्रमुख एवं रक्षा मंत्री फील्ड मार्शल अब्दुल फतह अलसिसी ने हिस्सा लिया।

अहराम आनलाइन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि संभावना है कि अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर त्यागपत्र को स्वीकार कर लेंगे और बेबलावी सरकार में आवास मंत्री इब्राहिम महलेब को नया मंत्रिमंडल गठन की जिम्मेदारी सौंपेंगे। मंत्रिमंडल के त्यागपत्र का कारण अभी तत्काल पता नहीं चल पाया है। इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को गत जुलाई में सत्ता से बेदखल करने वाले सिसी के जल्द ही यह घोषणा करने की संभावना है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए खड़े होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें