फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन में भारतीय नौसेना के पोत को देखने उमड़े लोग

चीन में भारतीय नौसेना के पोत को देखने उमड़े लोग

चीन के किंगदाओ बंदरगाह पर मंगलवार को भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस शिवालिक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इस पोत का स्वागत करने संबंधी समारोह की मेजबानी करते हुए भारतीय राजदूत अशोक के कंठ ने...

चीन में भारतीय नौसेना के पोत को देखने उमड़े लोग
एजेंसीTue, 22 Apr 2014 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के किंगदाओ बंदरगाह पर मंगलवार को भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस शिवालिक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इस पोत का स्वागत करने संबंधी समारोह की मेजबानी करते हुए भारतीय राजदूत अशोक के कंठ ने कहा कि 1,500 से अधिक लोग पोत को देखने पहुंचे।

स्वागत समारोह में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की नौसैन्य इकाई के प्रमुख वू शेंगली, जापान की समुद्री आत्मरक्षा बल के चीफ ऑफ स्टॉफ कात्सुतोशी कवानो तथा कई देशों के शिष्टमंडल के प्रमुख मौजूद थे। आईएनएस शिवालिक किंगदाओ में पीएलए की नौसेना की 65वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने पहुंचा है। वह संयुक्त नौसेना अभ्यास में शामिल होगा। इसमें चीन, पाकिस्तान और पांच अन्य देशों के पोत भी शामिल हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें