फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन की 'फास्ट' होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन, नासा को देगी टक्कर

चीन की 'फास्ट' होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन, नासा को देगी टक्कर

चीन ने अमेरिका को अंतरिक्ष विज्ञान में चुनौती देने की अपनी रणनीति में गति लाने का फैसला किया है। यही कारण है कि पृथ्वी जैसे ग्रह खोजने के नासा के ऐलान के महज कुछ घंटो के भीतर चीन ने दुनिया की सबसे...

चीन की 'फास्ट' होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन, नासा को देगी टक्कर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Jul 2015 01:03 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन ने अमेरिका को अंतरिक्ष विज्ञान में चुनौती देने की अपनी रणनीति में गति लाने का फैसला किया है। यही कारण है कि पृथ्वी जैसे ग्रह खोजने के नासा के ऐलान के महज कुछ घंटो के भीतर चीन ने दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन का काम जल्द पूरा करने की घोषण कर दी।

एक बार ‘फास्ट’ (फाइव हंड्रेड मीटर अपार्चर स्पियरिकल रेडियो टेलीस्कोप) का निर्माण पूरा हो जाने पर चीन ब्रह्मांड को और गहराई से खंगाल सकेगा। photo1

2011 में इस दूरबीन का ग्यूझू प्रांत की शांत वादी में निर्माण शुरू 
05 किलोमीटर की परिधि में आबादी बसाने पर रोक, ताकि संकेत सुने जा सकें
कटोरे के आकार की इस घाटी में बारिश का पानी जमीन के भीतर भेजने की व्यवस्था photo2

बड़ा है तो बेहतर है
500 मीटर व्यास होगा दूरबीन का,
30 फुटबॉल मैदान के बराबर आकार
4,450 पैनल लगेंगे पूरे टेलीस्कोप में
11 मीटर लंबाई प्रत्येक त्रिकोणीय पैनल की photo3

तकनीक का जवाब नहीं
रोबोट की मदद से पैनल को संकेत की ओर घुमाने की सुविधा है
40 डिग्री के तापमान में भी ब्रह्मांड से आने वाले संकेतों को पकड़ सकने में सक्षम photo4

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें