फोटो गैलरी

Hindi News2043 तक अमेरिका में श्वेत आबादी हो जाएगी अल्पसंख्यक

2043 तक अमेरिका में श्वेत आबादी हो जाएगी अल्पसंख्यक

अमेरिकी राष्ट्र के गठन होने के बाद पहली बार ताजा अनुमानों के अनुसार 2043 तक अमेरिका में श्वेत आबादी अल्पसंख्यक हो सकती...

2043 तक अमेरिका में श्वेत आबादी हो जाएगी अल्पसंख्यक
Thu, 13 Dec 2012 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्र के गठन होने के बाद पहली बार ताजा अनुमानों के अनुसार 2043 तक अमेरिका में श्वेत आबादी अल्पसंख्यक हो सकती है।

जनगणना ब्यूरो के मुताबिक, पहली बार बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक राष्ट्र के तौर पर वर्ष 2043 की आबादी का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, गैर हिस्पेनिक श्वेत आबादी सबसे बड़ा समूह रहेगा लेकिन कोई भी समूह बहुसंख्यक नहीं होगा।

ब्यूरो ने 2060 तक के लिए अपनी आबादी के अनुमानों को जारी किया है। उस समय ज्यादा अमेरिकी आबादी बूढ़ी हो जाएगी तथा नस्ली और जातीय रूप से ज्यादा विविधता होगी।

अभी अमेरिकी आबादी में अल्पसंख्यक का हिस्सा 37 फीसदी हैं। 2060 तक 57 फीसदी आबादी होने की संभावना है। अल्पसंख्यक आबादी 11.62 करोड़ से 24.13 करोड से ज्यादा हो जाएगी।

वर्ष 2012 में गैर हिस्पैनिक श्वेत आबादी के 19.78 करोड़ से 2024 में 19.96 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। वहीं, हिस्पैनिक आबादी 2012 में 5.3 करोड़ की तुलना में 2060 में बढ़कर 12.8 करोड़ हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें