फोटो गैलरी

Hindi Newsहक्कानी नेटवर्क के सदस्यों पर तीन करोड़ डॉलर का इनाम

हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों पर तीन करोड़ डॉलर का इनाम

अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों पर तीन करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। इन पर अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना पर हमला करने का आरोप है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने...

हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों पर तीन करोड़ डॉलर का इनाम
एजेंसीThu, 21 Aug 2014 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के सदस्यों पर तीन करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है। इन पर अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सेना पर हमला करने का आरोप है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने अजिज हक्कानी, खलील अल-रहमान हक्कानी, याह्या हक्कानी और अब्दुल रउफ जाकिर पर 50-50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, जबकि संगठन प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी की सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

हक्कानी नेटवर्क को सितंबर 2012 में आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है। यह संगठन अफगानिस्तान-पाकिस्तान दोनों तरफ से अपने अभियान को संचालित करता है और अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि इसका गढ़ पाकिस्तान के वजीरिस्तान इलाके में मौजूद है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें