फोटो गैलरी

Hindi Newsशांति और सुरक्षा के लिये खतरा है इबोला : संयुक्त राष्ट्र

शांति और सुरक्षा के लिये खतरा है इबोला : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पश्चिमी अफ्रीकी देशों में इबोला की महामारी को अंतरराष्ट्रीय शांति ओर सुरक्षा के लिये खतरा करार दिया है।        परिषद की 15 सदस्यीय...

शांति और सुरक्षा के लिये खतरा है इबोला : संयुक्त राष्ट्र
एजेंसीFri, 19 Sep 2014 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पश्चिमी अफ्रीकी देशों में इबोला की महामारी को अंतरराष्ट्रीय शांति ओर सुरक्षा के लिये खतरा करार दिया है।
      
परिषद की 15 सदस्यीय कार्यकारिणी ने गुरुवार को एक बैठक में इबोला को शांति और सुरक्षा के लिये खतरा घोषित करते हुये इस संकट से निपटने में सहायता के लिये सभी देशों से आवश्यक संसाधन एवं राहत उपलब्ध कराये जाने का आह्वान किया।
      
परिषद ने इस संबंध में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें अन्य देशों द्वारा इबोला प्रभावित देशों की यात्रा पर पाबंदी और सीमा पर निषेधाज्ञा हटाने के लिये कहा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें