फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण कोरिया में नौका डूबी, दो की मौत, सैकड़ों लापता

दक्षिण कोरिया में नौका डूबी, दो की मौत, सैकड़ों लापता

दक्षिण कोरिया में आज समुद्र में एक नौका डूब गई, इस वजह से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लापता हो गए हैं। नौका पर 477 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर हाई स्कूल के बच्चे थे, जो एक द्वीप...

दक्षिण कोरिया में नौका डूबी, दो की मौत, सैकड़ों लापता
एजेंसीWed, 16 Apr 2014 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया में आज समुद्र में एक नौका डूब गई, इस वजह से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लापता हो गए हैं। नौका पर 477 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर हाई स्कूल के बच्चे थे, जो एक द्वीप पर छुट्टी मनाने जा रहे थे।
   
रक्षा और लोक प्रशासन उपमंत्री ली गयेओंग-ओग ने कहा कि अब तक 368 लोगों को बचाया जा चुका है। अधिकारियों को 107 लोगों की चिंता है। अधिकारियों को अंदेशा है कि उनमें से ज्यादातर नौका में फंसे हो सकते हैं जो त्राहिमाम संदेश देने के दो घंटों के अंदर डूब गई।
   
टीवी पर दिखाए जा रहे घटना के हवाई दृश्य में खौफजदा यात्री जीवन रक्षक जैकट पहने बचाव नौकाओं पर चढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कुछ को नौका की क्षुकी हुई तरफ से तेजी से पानी में गिरते हुए देखा गया। चालक दल के सदस्य उनको सुरक्षित खींचने के लिए छोटी मच्छली पकड़ने वाली नावों से संघर्ष कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें