फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरक्षा बंधन तोड़कर भारतीय छात्रों से मिले मोदी

सुरक्षा बंधन तोड़कर भारतीय छात्रों से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए स्थानीय एयरोनॉटिक कॉलेज के भारतीय छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की। नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज का दौरा करने के बाद मोदी जैसे ही बाहर आए, भारतीय...

सुरक्षा बंधन तोड़कर भारतीय छात्रों से मिले मोदी
एजेंसीSat, 11 Apr 2015 03:45 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए स्थानीय एयरोनॉटिक कॉलेज के भारतीय छात्रों के साथ खुलकर बातचीत की। नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज का दौरा करने के बाद मोदी जैसे ही बाहर आए, भारतीय छात्रों ने उनके समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिये।

सुरक्षाकर्मियों ने थोड़ी दूर पर छात्रों को खड़ा कर रखा था और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्रधानमंत्री उन्हें दूर से ही अभिवादन करके अगले पड़ाव के लिए निकल जाएंगे, लेकिन मोदी ने सभी छात्रों को अपने पास बुला लिया और देखते ही देखते सुरक्षा के तमाम बंधन टूट गए।

छात्रों ने मोदी से खुलकर बातचीत की और फोटो भी खिंचवाए। छात्रों के साथ इस घनिष्ठता को और प्रगाढ़ करते हुए प्रधानमंत्री ने खुद उनके मोबाइल से सेल्फी ली। मोदी छात्रों के साथ करीब पांच मिनट बिताने के बाद अगले पड़ाव के लिए निकल गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें