फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी ने भारतीय भीड़ से मिलने के लिए तोड़ा सुरक्षा घेरा

मोदी ने भारतीय भीड़ से मिलने के लिए तोड़ा सुरक्षा घेरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने, उनसे हाथ मिलाने और शुभकामनाओं सहित अपने हस्ताक्षर देने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ा और वहां भारतीय लोगों की भीड़ में घुल-मिल...

मोदी ने भारतीय भीड़ से मिलने के लिए तोड़ा सुरक्षा घेरा
एजेंसीTue, 02 Sep 2014 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने भारतीय प्रशंसकों से मिलने, उनसे हाथ मिलाने और शुभकामनाओं सहित अपने हस्ताक्षर देने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ा और वहां भारतीय लोगों की भीड़ में घुल-मिल गये। मोदी विवेकानन्द केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद भारतीय दूतावास से निकल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने परिसर के बाहर उनके नारे लगा रही प्रशंसकों की भीड़ को खड़े देखा।

प्रधानमंत्री अपनी कार में बैठने के बजाय पैदल ही परिसर के बाहर आ गये और उन्होंने लोगों से मुलाकात की। मोदी ने लोगों से हाथ मिलाया और कुछ को अपना आटोग्राफ दिया। प्रधानमंत्री ने दो बच्चों से भी बात की। उन्होंने पूछा कि क्या वे आपस में लड़ते हैं या नहीं और उनमें से कौन जीतता है।

इससे पहले, जब मोदी सेक्रेड हार्ट विश्वविद्यालय गये तो कुछ भारतीय बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। मोदी ने उनकी इच्छा पूरी करते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें