फोटो गैलरी

Hindi Newsयूएनओ प्रमुख ने पेशावर स्कूल पर हमले की निंदा की

यूएनओ प्रमुख ने पेशावर स्कूल पर हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में निहत्थे बच्चों पर निर्मम हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की क्रूरता और आतंकवाद को किसी भी मकसद के जरिए जायज...

यूएनओ प्रमुख ने पेशावर स्कूल पर हमले की निंदा की
एजेंसीWed, 17 Dec 2014 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने पाकिस्तान के पेशावर स्थित सैनिक स्कूल में निहत्थे बच्चों पर निर्मम हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की क्रूरता और आतंकवाद को किसी भी मकसद के जरिए जायज नहीं ठहराया जा सकता।

बान ने कहा कि पूरी दुनिया उन अभिभावकों और परिवारों के साथ हैं जिनके लोग इस जघन्य हमले में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी मकसद इस तरह की क्रूरता को जायज नहीं ठहरा सकता, कोई भी समस्या ऐसे आतंकवाद का बहाना नहीं हो सकती। यह आतंकी की कार्रवाई है और निहत्थे बच्चों पर कायराना हमला है।

पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की। इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए हैं जिनमें अधिकांश छात्र हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें