फोटो गैलरी

Hindi Newsपापुआ न्यू गिनी में फिर आया भूकंप

पापुआ न्यू गिनी में फिर आया भूकंप

पापुआ न्यू गिनी के बौगेनविले द्वीप पर फिर से 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इससे एक रात पहले शक्तिशाली भूकंप आने के बाद हुये जानमाल के नुकसान के मद्देनजर अधिकारियों में हड़बड़ी मच गयी। बौगेनविले के पानगुना...

पापुआ न्यू गिनी में फिर आया भूकंप
एजेंसीSun, 20 Apr 2014 10:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पापुआ न्यू गिनी के बौगेनविले द्वीप पर फिर से 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इससे एक रात पहले शक्तिशाली भूकंप आने के बाद हुये जानमाल के नुकसान के मद्देनजर अधिकारियों में हड़बड़ी मच गयी।

बौगेनविले के पानगुना शहर से 75 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में कल स्थानीय समयानुसार रात 11 बज कर करीब 30 मिनट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के बाद पापुआ न्यू गिनी और पड़ोसी सोलोमन द्वीपसमूह में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी, लेकिन हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र (पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर) ने बाद में यह चेतावनी वापस ले ली।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आज आये भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र पानगुना से 96 किलोमीटर दूर 18 किलोमीटर की गहरायी में था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें