फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-पाक वार्ता में तत्काल सफलता नहीं: विदेश मंत्रालय

भारत-पाक वार्ता में तत्काल सफलता नहीं: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने में कोई तत्काल सफलता मिलने की बात से गुरुवार को इनकार किया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम अस्लम ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में...

भारत-पाक वार्ता में तत्काल सफलता नहीं:  विदेश मंत्रालय
एजेंसीThu, 04 Dec 2014 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने में कोई तत्काल सफलता मिलने की बात से गुरुवार को इनकार किया। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम अस्लम ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को वार्ता शुरू करने की तत्काल कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेक नीयती में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का न्योता स्वीकार किया था।

तसनीम के इस बयान से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि वार्ता शुरू करने के लिए भारत को पहल करनी चाहिए। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करने की वजह से भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें