फोटो गैलरी

Hindi Newsलीबिया की अंतरिम सरकार ने त्यागपत्र दिया

लीबिया की अंतरिम सरकार ने त्यागपत्र दिया

प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अल थानी के नेतत्व वाली लीबिया की अंतरिम सरकार ने निर्वाचित संसद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शक्तिहीन कहलाने वाली इस सरकार का इस्तीफा एक प्रतिद्वन्द्वी इस्लामिक प्रशासन के...

लीबिया की अंतरिम सरकार ने त्यागपत्र दिया
एजेंसीFri, 29 Aug 2014 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अल थानी के नेतत्व वाली लीबिया की अंतरिम सरकार ने निर्वाचित संसद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शक्तिहीन कहलाने वाली इस सरकार का इस्तीफा एक प्रतिद्वन्द्वी इस्लामिक प्रशासन के अस्तित्व में आने के बाद आया है।

त्रिपोली में अपना वर्चस्व रखने वाले इस्लामी बंदूकधारियों से टकराव टालने के लिए देश के पूर्वी हिस्से से काम कर रही अंतरिम सरकार ने कल कहा कि वह निर्वाचित संसद को अपना इस्तीफा सौंप रही है। तीन दिन पहले ही लीबिया की जनरल नेशनल कांग्रेस ने इस्लामियों के समर्थक उमर अल हासी को मुक्तिदायक सरकार बनाने के लिए अधिकृत किया। जून में हुए चुनाव में निर्वाचित संसद ने आधिकारिक तोर पर जनरल नेशनल कांग्रेस का स्थान लिया था। जनरल नेशनल कांग्रेस में इस्लामियों की बहुतायत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें