फोटो गैलरी

Hindi News'कश्मीर विवाद का न सुलझना संयुक्त राष्ट्र की असफलता'

'कश्मीर विवाद का न सुलझना संयुक्त राष्ट्र की असफलता'

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र की एक बड़ी असफलता करार दिया है। 'द नेशन' में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिलावल ने रविवार को...

'कश्मीर विवाद का न सुलझना संयुक्त राष्ट्र की असफलता'
एजेंसीMon, 13 Oct 2014 01:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र की एक बड़ी असफलता करार दिया है। 'द नेशन' में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, बिलावल ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर मुद्दे के समाधान के प्रस्ताव को लागू करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव-1172 के तहत पाकिस्तान और भारत को परमाणु प्रौद्योगिकी और इसकी सामग्री उपलब्ध कराने पर रोक लगाई गई है, लेकिन जो प्रतिबंध दोनों देशों पर लगाए गए हैं, भारत के संदर्भ में वह लागू नहीं हुए हैं।

बिलावल ने कहा, ''जहां पुरानी पीढ़ी असफल हुई है, उस काम में युवा सफल होंगे।'' उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी मिसाइलों और हथियारों की गिनती करने की जगह लोकतांत्रिक, उन्नतिशील और प्रगतिशील पाकिस्तान के लिए काम करेगी।

बिलावल ने कहा, ''हम लोकतांत्रिक मुस्लिम देश के प्रति वैश्विक संस्था के इस तरह के व्यवहार को बर्दास्त नहीं कर सकते।'' उन्होंने कहा कि उनके पास सिर्फ दो राह है, या तो वे उन्नतिशील मुस्लिम देश बन सकते हैं या फिर धार्मिक कट्टरपंथी देश जो न सिर्फ क्षेत्रीय शांति बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी खतरा होगा।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें