फोटो गैलरी

Hindi Newsसुरक्षा कारणों से टली विमान की खोज

सुरक्षा कारणों से टली विमान की खोज

पूर्वी यूक्रेन में दुघर्टनाग्रस्त हुए एमएच17 विमान की खोज सुरक्षा चिंताओं की वजह से टाल दी गई है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने यह जानकारी दी है। रूटे ने कहा, पूर्वी यूक्रेन में एमएच17 के...

सुरक्षा कारणों से टली विमान की खोज
एजेंसीThu, 07 Aug 2014 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी यूक्रेन में दुघर्टनाग्रस्त हुए एमएच17 विमान की खोज सुरक्षा चिंताओं की वजह से टाल दी गई है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने यह जानकारी दी है। रूटे ने कहा, पूर्वी यूक्रेन में एमएच17 के त्रासदी स्थल पर लचर सुरक्षा के कारण अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने विमान हादसे के मृतकों के अवशेषों की तलाश का काम स्थगित कर दिया है। डच नेता ने यहां बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कीव और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच तनाव बढ़ रहा है और वे क्षेत्र में लड़ रहे हैं। ऐसे में अवशेषों की तलाश जारी रखना बहुत असुरक्षित हो गया है।

एम्स्टर्डम से कुआलालंपुर जा रहे बोइंग 777 को 17 जुलाई को संभवत: विद्रोहियों ने मार गिराया था। इस घटना में 298 लोग मारे गए थे। अमेरिका का कहना है कि विद्रोहियों ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल दागकर विमान को गिराया और इस मिसाइल की आपूर्ति रूस ने की थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें