फोटो गैलरी

Hindi Newsऋण भुगतान न करने वालों पर पूंजी बाजार में अंकुश लगाएगा सेबी

ऋण भुगतान न करने वालों पर पूंजी बाजार में अंकुश लगाएगा सेबी

बैंक ऋणों के भुगतान में जानबूझकर चूक करने वालों से निपटने के रिजर्व बैंक के प्रयासों को और मजबूती देने के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी ऐसी इकाइयों पर शेयरों व अन्य प्रतिभूतियों से धन जुटाने पर अंकुश...

ऋण भुगतान न करने वालों पर पूंजी बाजार में अंकुश लगाएगा सेबी
एजेंसीSun, 31 Aug 2014 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऋणों के भुगतान में जानबूझकर चूक करने वालों से निपटने के रिजर्व बैंक के प्रयासों को और मजबूती देने के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी ऐसी इकाइयों पर शेयरों व अन्य प्रतिभूतियों से धन जुटाने पर अंकुश लगाने पर विचार कर रहा है।

सेबी चेयरमैन यूके सिन्हा ने कहा कि इस मोर्चे पर काम हो रहा है़, हम कह सकते हैं कि आप ( जानबूझकर भुगतान में चूक करने वाले) बाजार से धन नहीं जुटा सकते। ऐसे लोगों की नकेल कसने के लिए रिजर्व बैंक ने सेबी को कुछ सुझाव दिए हैं जिनमें ऐसी इकाइयों को पूंजी बाजार से धन जुटाने पर रोक लगाना शामिल है।

इकाइयों पर इस तरह की पाबंदिया लगाने में मदद के लिए रिजर्व बैंक ऐसे डिफाल्टरों के ब्यौरे सेबी के साथ साझा करने की संभावना तलाश रहा है। सिन्हा ने बताया कि मेरा खुद का सोचना है कि हमें आरबीआई के साथ मिलकर इस मोर्चे पर आगे बढ़ना चाहिए, लेकिन प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें