फोटो गैलरी

Hindi Newsमुंबई जैसा हमला यूरोप में करना चाहते थे आतंकी

मुंबई जैसा हमला यूरोप में करना चाहते थे आतंकी

अलकायदा के एक वरिष्ठ आतंकी ने वर्ष 2010 में तत्कालीन सरगना ओसामा बिन लादेन से यूरोप पर मुंबई हमले की तर्ज पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की इजाजत मांगी थी। यह खुलासा अमेरिकी ब्रुकलिन अदालत के शनिवार को...

मुंबई जैसा हमला यूरोप में करना चाहते थे आतंकी
एजेंसीSun, 01 Mar 2015 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

अलकायदा के एक वरिष्ठ आतंकी ने वर्ष 2010 में तत्कालीन सरगना ओसामा बिन लादेन से यूरोप पर मुंबई हमले की तर्ज पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की इजाजत मांगी थी। यह खुलासा अमेरिकी ब्रुकलिन अदालत के शनिवार को जारी दस्तावेजों से हुआ है। दस्तावेज के मुताबिक इस वरिष्ठ आतंकी ने इसके लिए अपने साथियों के साथ ईरान जाना चाहता था।

अमेरिका के ब्रुकलिन संघीय अदालत में 28  वर्षीय पाकिस्तानी नगारिक आबिद नसीर पर चल रहे मुकदमे से जुड़े दस्तावेज हाल में जारी किए गए हैं। नासिर पर न्यूयॉर्क सबवे पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। दस्तावेज के मुताबिक जून 2010 में यूनिस माउरितानी नामक आतंकी ओसामा के पास आया और यूरोप पर मुंबई की तर्ज पर हमले की तैयारी करने की इजाजत मांगी। यूनिस ने ओसामा से कहा कि उसके छह से आठ भाई इसके लिए तैयार हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ओसामा ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें