फोटो गैलरी

Hindi Newsसबसे खतरनाक जासूस है इंटरनेट: असांजे

सबसे खतरनाक जासूस है इंटरनेट: असांजे

विकिलीक्स के खुलासों के जरिए विश्व भर की गुप्त जानकारियों को आम लोगों की पहुंच की जद में लाने वाले जूलियन असांजे का कहना है कि इंटरनेट अबतक का सबसे खतरनाक जासूस है और इससे काफी संभल कर रहने की जरूरत...

सबसे खतरनाक जासूस है इंटरनेट: असांजे
एजेंसीWed, 16 Mar 2011 09:56 AM
ऐप पर पढ़ें

विकिलीक्स के खुलासों के जरिए विश्व भर की गुप्त जानकारियों को आम लोगों की पहुंच की जद में लाने वाले जूलियन असांजे का कहना है कि इंटरनेट अबतक का सबसे खतरनाक जासूस है और इससे काफी संभल कर रहने की जरूरत है।

ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से अपनी बातचीत के दौरान असांजे ने कहा कि अपने तमाम फायदों के बावजूद इंटरनेट ने लोगों की आवाज को दबाने में सरकारों की काफी मदद भी की है।

इंटरनेट को अभिव्यक्ति को दबाने की सबसे कारगर तकनीक का नाम देते हुए असांजे ने कहा कि यह एक दोधारी तलवार की तरह है जो अगर आपको फायदा पहुंचाता है तो आपके खिलाफ भी कई लोगों का मददगार बन सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें