फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका में भारतवंशी को स्वाथ्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार

अमेरिका में भारतवंशी को स्वाथ्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ केन्टुकी के नेत्र विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और उपाध्यक्ष भारतवंशी डां. जयकृष्ण अम्बाती को इस वर्ष के नेशनल इंस्टिटय़ूट आफ हेल्थ डाइरेकर्ट्स के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये...

अमेरिका में भारतवंशी को स्वाथ्य के क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार
एजेंसीMon, 20 Oct 2014 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ केन्टुकी के नेत्र विज्ञान विभाग के प्रोफेसर और उपाध्यक्ष भारतवंशी डां. जयकृष्ण अम्बाती को इस वर्ष के नेशनल इंस्टिटय़ूट आफ हेल्थ डाइरेकर्ट्स के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिये चुना गया है।

विश्वविद्यालय  द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार डां.अम्बाती को पुरस्कार स्वरुप 40 लाख डालर की धन राशि पांच साल से अधिक समय तक उनके शोध कार्यों के लिये दी जायेगी। विश्वविद्यालय के एक प्रयोगशाला का नाम डां.अम्बाती के नाम पर रखा गया है।

डां.अम्बती वर्ष 2001 में इस विश्वविद्यालय से जुडे थे। उन्होंने विशेष रुप से उम्र से संबंधित रेटिना की बीमारियों का इलाज किया है और बडी सफलता पायी है। दरअसल रेटिया से संबंधित बीमारियां अंधेपन की सबसे बडी वजह हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें