फोटो गैलरी

Hindi Newsकथक से की शिव की आराधना

कथक से की शिव की आराधना

रीवां घाट पर जिला सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित घाट संध्या में गुरु महेश्वरपति त्रिपाठी एवं डा. श्वेता चौधरी के शिष्य आशुतोष सिंह ने कथक की प्रस्तुति दी।शुरुआत शिव स्तुति से की। इसके बाद तीन ताल...

कथक से की शिव की आराधना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

रीवां घाट पर जिला सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित घाट संध्या में गुरु महेश्वरपति त्रिपाठी एवं डा. श्वेता चौधरी के शिष्य आशुतोष सिंह ने कथक की प्रस्तुति दी।

शुरुआत शिव स्तुति से की। इसके बाद तीन ताल में तीनों लय में थाट, परन,टुकडा़,तोडा, कवित्त की मनोहारी प्रस्तुति की। शिव स्तुति डिमिग डिमिग डमरु बाजे.. पर भाव नृत्य किया। बोल पढ़ंत में डॉ. श्वेता चौधरी, तबले पर अमित ईश्वर, गायन व हारमोनियम पर आनंद मिश्रा एवं बांसुरी पर शनीष ग्वाली ने साथ दिया। कलाकार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल ने सम्मानित किया। कला दीर्घा में छायाकार हिमांशु श्रीवास्तव की शेड्स ऑफ इंडिया शीर्षक प्रदर्शनी सजी है। संचालन सीमा केशरी ने किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें