फोटो गैलरी

Hindi Newsगीत-संगीत के साथ मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण

गीत-संगीत के साथ मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण

अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस एवं काशी कलश की ओर से 30 दिवसीय गीता ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत रविवार को हुई। शिविर 20 जून तक सुबह सात से आठ बजे तक चलेगा। रोज गंगा आरती, संगीत एवं योग सत्र के...

गीत-संगीत के साथ मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 21 May 2017 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अस्सी घाट पर सुबह-ए-बनारस एवं काशी कलश की ओर से 30 दिवसीय गीता ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत रविवार को हुई। शिविर 20 जून तक सुबह सात से आठ बजे तक चलेगा। रोज गंगा आरती, संगीत एवं योग सत्र के बाद शिविरार्थियों को मार्शल आर्ट का भी प्रशिक्षण मिलेगा।

शिविर का उद्घाटन पद्मश्री प्रो. चूड़ामणि गोपाल, संगीतज्ञ प्रो. राजेश्वर आचार्य, एथलीट नीलू मिश्रा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम शिशिर भूषण प्रसाद ने किया। शिविर के उद्देश्य पर डॉ. रत्नेश वर्मा ने चर्चा की। संयोजक डॉ. प्रीतेश आचार्य ने बताया कि शिविर का नाम डॉ. गीता उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। बनारस की डॉ. गीता लंदन में भरतनाट्यम नृत्य का प्रशिक्षण दे रही हैं। इसके लिए उन्हें ब्रिटिश सरकार ने नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर दिया है। शिविर आयोजक अंकिता खत्री ने प्रशिक्षुओं का परिचय कराया।

शिविर के सह संयोजक मनीष उपाध्याय हैं। शिविर में शास्त्रीय संगीत डॉ. शिवानी शुक्ला, लोक संगीत नागेन्द्र शर्मा, भरतनाट्यम प्रियंवदा व प्रीति गुप्ता, अभिनय वनिता मिढ्ढा व सविता यादव, मार्शल आर्ट रजत मिश्रा व आशीष राय तथा मंच संचालन कला का प्रशिक्षण मंजरी पाण्डेय देंगी। इस मौके पर सुनील शुक्ला, संध्या सिंह, सीमा केशरी आदि थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें