फोटो गैलरी

Hindi Newsसोनभद्र : सहायक अभियंताओं को मिलेगी दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां

सोनभद्र : सहायक अभियंताओं को मिलेगी दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां

उत्पादन निगम के सहायक अभियंताओं को दो वेतन वृद्धियों के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उत्पादन निगम के अध्यक्ष/प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल ने 28 फरवरी 2009 के बाद नियुक्त/प्रोन्नत सहायक अभियंताओं...

सोनभद्र : सहायक अभियंताओं को मिलेगी दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 01 Dec 2016 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्पादन निगम के सहायक अभियंताओं को दो वेतन वृद्धियों के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। उत्पादन निगम के अध्यक्ष/प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल ने 28 फरवरी 2009 के बाद नियुक्त/प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को वेतन वृद्धि देने के आदेश को स्वीकृति दे दी जिसके बाद प्रबंध निदेशक ने गुरुवार शाम आदेश जारी कर दिये हैं। लम्बे समय से इस मांग को लेकर आन्दोलनरत रहे उत्पादन निगम अधिकारी एसोसिएशन ने स्वीकृति मिलने पर प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए इसे तमाम पदाधिकारियों/अभियंताओं के संगठित संघर्ष की जीत करार दिया है। उत्पादन निगम अधिकारी एसोसिएशन के केन्द्रीय महा सचिव उत्पलशंकर ने बताया कि एसोसिएशन के प्रयास के बाद वर्ष 2013 में तात्कालिक सीएमडी कामरान रिजवी ने प्रस्ताव शासन में भेजा भा लेकिन उसके बाद से भी किसी ने किसी वजह से इस पर कार्रवाई नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता (एल-1/एल-2) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर पदोन्नति में एक्सप्रेस चैनल जैसी दोषपूर्ण प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गयी है जिसका उत्पादन निगम अधिकारी एसोसिएशन पूरजोर विरोध कर रहा था। बुधवार को एसोसिएशन ने शक्तिभवन लखनऊ में निदेशक तकनीकी बीएस तिवारी से बिजली अभियंताओं के साथ फर्जी शिकायतों पर जांच की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने का विरोध भी किया था जिस पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा एसोसिएशन को मिला है। एसोसिएशन शीघ्र ही पीसीएल के आदेश संख्या 77 को उत्पादन निगम में भी अंगीकृत किये जाने के लिए वार्ता करेगी। एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें