फोटो गैलरी

Hindi Newsराजस्व वसूली में ढिलाई पर एमडी नाराज

राजस्व वसूली में ढिलाई पर एमडी नाराज

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह ने राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो लोग बकाया अदा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ...

राजस्व वसूली में ढिलाई पर एमडी नाराज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 23 Oct 2016 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह ने राजस्व वसूली में ढिलाई बरतने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो लोग बकाया अदा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय। साथ ही शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग करके उपभोक्ताओं को बिल दिये जाएं और भुगतान सुनिश्चित कराया जाय।

भिखारीपुर स्थित मुख्याल में रविवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जो लोग बकाया नहीं दे रहे हैं, उनके कनेक्शन काटे जाएं। जिन घरों में अबतक मीटर नहीं लगे हैं, वहां अभियान चलाकर नए कनेक्शन दिये जायें। हर मंडल में स्थायी विच्छेदन रजिस्टर की लगातार जांच की जानी चाहिए और इसपर अपनी आख्या भी डिस्काम मुख्यालय को भेजना जरूरी है।

एमडी ने कहा कि पिछले साल एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकृत जिन लोगों ने अबतक बकाया अदा नहीं किया है, उनके खिलाफ आरसी जारी करके सम्बन्धित जिलाधिकारी को अवगत कराय जाय। यह काम 31 अक्तूबर तक पूरा हो जाना चाहिए। ऐसी शिकायत मिल रही है कि जिन लोगों को नए कनेक्शन दिये गये हैं, उन्हें पहला बिल काफी विलंब से मिल रहा है। यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। बैठक में अजीत सिंह, आरके वर्मा, एसपी त्रिपाठी, एसी त्रिपाठी, ओपी गुप्ता, एके सिंह, एके राय, अश्वनी कुमार, सीपी गुप्ता, डीके सिंह, एसी झा, एके सिंह, सुभाष यादव, एके श्रीवास्तव, राजीव कुमार, आरबी राज, एलबी शर्मा, एआर व्रर्मा, पीके सिंह, राकेश सिन्हा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें