फोटो गैलरी

Hindi Newsकोहरे ने लगाया यातायात पर ब्रेक

कोहरे ने लगाया यातायात पर ब्रेक

बनारस में कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ वाहनों, ट्रेनों और फ्लाइट सब पर ब्रेक सा लग गया है। लगातार तीसरे दिन कोहरे की चादर के चलते भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाए। हाइवे पर वाहन रेंगते...

कोहरे ने लगाया यातायात पर ब्रेक
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बनारस में कोहरे के कारण लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ वाहनों, ट्रेनों और फ्लाइट सब पर ब्रेक सा लग गया है। लगातार तीसरे दिन कोहरे की चादर के चलते भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाए। हाइवे पर वाहन रेंगते दिखे तो टे्रनों को काशन पर चलाया गया। कोहरे के कारण विजिबिलटी कम होने से दिल्ली-बनारस के बीच विमान सेवाएं भी प्रभावित हुईंं।

शुक्रवार को बनारस में तापमान 11 डिग्री से भी कम रहा। रेलवे परिचालन विभाग के मुताबिक गुरुवार को कोहरा के चलते दिल्ली में आने वाली 19 ट्रेने कैंट स्टेशन देरी से आएंगी। जबकि 6 ट्रेनों का समय बदला गया है और दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाली पांच फ्लाइट देरी से आने की संभावना है। जीटी रोड और अन्य हाईवे पर वाहनों की गति कम हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी और ठंड बढ़ेगी क्योंकि न्यूनतम पारा 2 से 3 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।

वहीं वाराणसी से संचालित व गुजरने वाली शिवगंगा, इंटरसिटी समेत अन्य पैसेंजर ट्रेन के लेट होने से यात्री परेशान रहे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोहरे की स्थिति ऐसी ही रही तो कई दिनों से देरी से चल रही कुछ और टे्रनों को रेलवे बोर्ड निरस्त कर सकता है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें