फोटो गैलरी

Hindi Newsनक्सली समर्थकों को जेल भेजने की मांग

नक्सली समर्थकों को जेल भेजने की मांग

वरुणानगरम कॉलोनी स्थित विशाल भारत संस्थान में शुक्रवार को बाल संसद के विशेष सत्र का आयोजन हुआ। बाल सांसदों ने सुकमा की घटना पर रोष जताते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख सेना की कार्यवायी की मांग की।...

नक्सली समर्थकों को जेल भेजने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वरुणानगरम कॉलोनी स्थित विशाल भारत संस्थान में शुक्रवार को बाल संसद के विशेष सत्र का आयोजन हुआ। बाल सांसदों ने सुकमा की घटना पर रोष जताते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख सेना की कार्यवायी की मांग की। उन्होंने सरकार से नक्सली समर्थकों को जेल भेजने की मांग की। बाल सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर विशेष सत्र की शुरूआत की।

स्पीकर खुशी रमन ने प्रधानमंत्री तक बाल सांसदों की मांग को पहुंचाने का आश्वासन दिया। बाल सासंद तौहीन भारतवंशी ने शहीद जवानों के बच्चों के भविष्य पर सवाल पूछकर सबको शांत कर दिया। उजाला ने शहीदों के संदर्भ में मानवाधिकार के कार्यों पर सवाल उठाया। बाल सांसदों ने शहीदों के बच्चों के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव, इली, दक्षिता, मरियम, मन्तशा, रेहान, मुस्कान, रोहित, जोया, आफताब ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें