फोटो गैलरी

Hindi Newsकांवड़: कल से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था

कांवड़: कल से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था

कांवड़ मेले को देखते हुए एक अगस्त से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इस बार ट्रैफिक प्लान को दो चरणों में तैयार किया गया है। पहले चरण में रोडवेज बसें सात अगस्त तक निर्धारित रूट से ही चलेंगी। आठ...

कांवड़: कल से बदल जाएगी यातायात व्यवस्था
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Jul 2015 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवड़ मेले को देखते हुए एक अगस्त से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। इस बार ट्रैफिक प्लान को दो चरणों में तैयार किया गया है। पहले चरण में रोडवेज बसें सात अगस्त तक निर्धारित रूट से ही चलेंगी। आठ अगस्त से दिल्ली, मेरठ, पंजाब, हरियाणा आदि स्थानों से आने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों का रूट शनिवार से ही बदल जाएंगे। इस बार पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-हरिद्वार हाईवे को खुला रखने का फैसला लिया गया है।

ये है पूरा ट्रैफिक प्लान
रोडवेज बसें
-एक से सात अगस्त सभी स्थानों से रोडवेज बसें अपने निर्धारित रूट से आएंगी
-आठ अगस्त से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाली बसें मीरापुर, बिजनौर होते हुए नीलधारा पार्किंग पहुंचेंगी। यहीं से वापसी होगी।
-हरियाणा, पंजाब, सहारनपुर से आने वाली बसों को छुटमलपुर से देहरादून होकर मोतीचूर पार्किंग तक लाया जाएगा। इनकी वापसी भीमगोड़ा बैराज से चीला होते हुए होगी।
-देहरादून से नजीबाबाद, नैनीताल की ओर जाने वाली बसें मोतीचूर पार्किंग, चंडीचौक होते हुए जाएंगी।
-ऋषिकेश, गढ़वाल क्षेत्र से बसों को सीधे रायवाला होते हुए मोतीचूर तक लाया जाएगा। लेकिन वापसी चीला मार्ग से होगी।
-नजीबाबाद, नैनीताल से देहरादून की ओर जाने वाली बसें वाया चीला जाएंगी।

भारी वाहन
-एक से सात अगस्त तक दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से भारी वाहन मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होते हुए नीलधारा पार्किंग तक आएंगी। यहीं से वापसी।
-दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन देवबंद, गांगलहेड़ी, छुटमलपुर होते हुए जाएंगे।
-नैनीताल से देहरादून जाने वाले भारी वाहन चीला मार्ग से जाएंगे।
-सिडकुल, ज्वालापुर से निकलने वाले भारी वाहनों को सिर्फ रात के 11 से सुबह के चार बजे तक अनुमति दी जाएगी।
-आठ अगस्त से मेला समाप्ति तक भारी वाहनों का जिले में प्रवेश बंद रहेगा।

छोटे वाहन
-एक से सात अगस्त तक छोटे वाहन पूर्व निर्धारित मार्गों से ही आएंगे और सुविधानुसार पार्किंग करेंगे।
-आठ अगस्त से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले वाहनों को मीरापुर, बिजनौर के रास्ते नीलधारा पार्किंग तक लाया जाएगा। दूसरा रूट रामपुर तिराहा से देवबंद, लखनौता, पुहाना, रुड़की, लक्सर से बैरागी कैंप तय किया गया है।
-दिल्ली रूट से देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले छोटे वाहन रामपुर तिराहा से देवबंद, नागल, गागनहेड़ी, छुटमलपुर से होकर भेजा जाएगा। देवबंद से लखनौता, पुहाना होते भी व्यवस्था की जाएगी।
-हरियाणा, सहारनपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहन छुटमलपुर से खानपुर तिराहा, आन्नेकी, भेल होते हुए टिबड़ी/ऋषिकुल पार्किंग तक आएंगे। वापसी बहादराबाद, रुड़की होते हुए होगी।
-नैनीताल की ओर से देहरादून जाने वाले वाया चीला जाएंगे। वापसी रायवाला के रास्ते से होगी।
-हरिद्वार से ऋषिकेश, गढ़वाल जाने वाले वाहन वाया चीला जाएंगे। जबकि वापसी वाया रायवाला होगी।
-आठ अगस्त से हरिद्वार से देहरादून जाने वाले छोटे वाहन बहादराबाद, रुड़की, छुटमलपुर होते हुए देहरादून जाएंगे। इस दौरान वनवे लागू रहेगा। ऐसे में देहरादून की ओर से मात्र प्रवेश होगा। वापसी रुड़की के रास्ते से होगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें