फोटो गैलरी

Hindi Newsपकड़ी गई खाल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये

पकड़ी गई खाल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये

पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि छह जून को गैरसैंण थानाध्यक्ष कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने गैरसैंण के रोहिडा के नजदीक दो व्यक्तियों को गुलदार की तीन खालों के साथ...

पकड़ी गई खाल की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 लाख रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Jun 2016 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि छह जून को गैरसैंण थानाध्यक्ष कुंदन राम के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने गैरसैंण के रोहिडा के नजदीक दो व्यक्तियों को गुलदार की तीन खालों के साथ दबोचा। ये तस्कर प्लास्टिक के दो बैगों में तीन खालों को किसी को बेचने के लिए जा रहे थे।

गिरफ्तार व्यक्तियों में दीवान सिह पटवाल पुत्र मदन सिंह पटवाल और रमेश राम पुत्र बहादुर राम निवासी चिन्तोली अल्मोड़ा बताया गया। ये चौखुटिया की ओर आ रहे थे। इन्हें नागचुला से 100 मीटर की दूरी पर पकड़े गए। एसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें