फोटो गैलरी

Hindi Newsखोमचे में डॉक्टर, पेड़ के नीचे अस्पताल

खोमचे में डॉक्टर, पेड़ के नीचे अस्पताल

उल्टी-दस्त। खांसी-जुकाम-बुखार। कुछ भी हो। चले आइए खुले में चल रहे इन अस्पतालों में। यहां नब्ज भी देखी जाएगी। आला भी लगाया जाएगा। बड़ा सा मुंह भी खोलकर देखा जाएगा। आंखें चेक होंगी, फिर जारी कर दी...

खोमचे में डॉक्टर, पेड़ के नीचे अस्पताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 19 Apr 2015 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

उल्टी-दस्त। खांसी-जुकाम-बुखार। कुछ भी हो। चले आइए खुले में चल रहे इन अस्पतालों में। यहां नब्ज भी देखी जाएगी। आला भी लगाया जाएगा। बड़ा सा मुंह भी खोलकर देखा जाएगा। आंखें चेक होंगी, फिर जारी कर दी जाएगी पेड़ के नीचे लगी खाट की पर्ची जिस पर लिटाकर तथाकथित डॉक्टर साहब खुद ही पीली बोतल वाली ड्रिप लगा देंगे। यहां 500 रुपये ढीले कर आप स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। ऐसा चल रहा है एटा के शीतलपुर ब्लॉक के गांव नगला डूडा में सड़क के किनारे खुले अस्पताल में। सीएमओ को इसका पता चला है और अब वे इसकी जांच कराएंगे​।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें