फोटो गैलरी

Hindi Newsमेरठ में गुर्जरों ने कब्जाया ट्रैक, सैकड़ों राहगीर हुए परेशान

मेरठ में गुर्जरों ने कब्जाया ट्रैक, सैकड़ों राहगीर हुए परेशान

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के तमाम लोग और छात्र जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर आ डटे। टे्रन रोकने पर अड़े प्रदर्शनकारियों से पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रेलवे...

मेरठ में गुर्जरों ने कब्जाया ट्रैक, सैकड़ों राहगीर हुए परेशान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 23 May 2015 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के तमाम लोग और छात्र जुर्रानपुर रेलवे फाटक पर आ डटे। टे्रन रोकने पर अड़े प्रदर्शनकारियों से पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से खदेड़ा।

शनिवार सुबह प्रदर्शनकारी यहां पहुंचे और जबरन रेलवे फाटक को बंद करा दिया और टै्रक पर कब्जा कर बैठ गए। फाटक के दोनों ओर जाम लगने से सैकड़ों राहगीर गर्मी में परेशान होते रहे। जुर्रानपुर फाटक के बंद होने के कारण दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीषण गर्मी में महिलाओं और बच्चों का हाल बेहाल हो गया।

वाहनों से निकलकर तमाम राहगीर सड़क किनारे पेड़ की छांव में आ खड़े हुए। यहां प्रदर्शन में अजय भाटी, रविंद्र भाटी, गौरव भड़ाना, विनोद, अमरपाल हुण, अंकित विकल, आदेश प्रधान, विनीत चपराणा, कृष्णपाल, मनोज, अमित गुर्जर, अंकित मावी, शम्भू, बाली भड़ाना आदि मौजूद रहे।

मानव शृंखला बनाकर लगाया जाम
उधर, छात्रों ने विश्वविद्यालय में बैठक कर आंदोलन को मजबूती देने की बात कही। बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यायल से रैली निकालकर तेजगढ़ी चौराहे पहुंचे। नारेबाजी करते हुए चौराहे पर मानव शृंखला बनाकर चौराहा जाम कर दिया। पुलिस ने जैसे तैसे उन्हें समझाकर जाम खुलवाया।

ट्रेन रोकते तो दर्ज होता मुकदमा
ट्रेन रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों ने रेलवे टै्रक पर कब्जा किया। पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। यदि टे्रन रोक दी जाती तो मुकदमा दर्ज किया जाता- अखिलेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर हापुड़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें