फोटो गैलरी

Hindi Newsलखनऊ: स्थायी नौकरी की मांग पर हंगामा, बरसीं लाठियां

लखनऊ: स्थायी नौकरी की मांग पर हंगामा, बरसीं लाठियां

विधानभवन के सामने मंगलवार को प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जमकर तोड़-फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। संघर्ष मोर्चा के बेकाबू नेताओं और...

लखनऊ: स्थायी नौकरी की मांग पर हंगामा, बरसीं लाठियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 01 Sep 2015 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानभवन के सामने मंगलवार को प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जमकर तोड़-फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी। संघर्ष मोर्चा के बेकाबू नेताओं और कार्यकताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद ही स्थिति नियंत्रित हो सकी और आवागमन सुचारु हो सका।photo1

प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नेता और कार्यकर्ता पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के पद पर उन्हीं लोगों को भर्ती किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि इन लोगों को सुबह 9:30 बजे अपने प्रदर्शन के लिए लक्ष्मण मेला मैदान पर इकट्ठा होना था, लेकिन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले उन्होंने विधानभवन के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोपहर करीब 12:30 बजे प्रर्दशनकारी उग्र हो गए और रास्ता रोकते हुए पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस सहित कई निजी वाहन और स्कूटर-बाइक फूंक दिए। पीएसी की गाड़ी पर भी पत्थर चलाए।photo2

इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद बेकाबू प्रर्दशनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। दो-तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के अनुसार पथराव में एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा के पैर में चोट आई है। कुछ और लोग भी घायल हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें