फोटो गैलरी

Hindi Newsगोण्डा में बिना सूचना काटी बिजली, दस लाख लोग तरसे

गोण्डा में बिना सूचना काटी बिजली, दस लाख लोग तरसे

गोण्डा के लौव्वाटेपरा में बन रहे 400 केवीए के उपकेन्द्र को बस्ती और बहराइच से जोड़ने के लिए गुरुवार को दो उपकेन्द्रों के नौ फीडर बंद कर दिए गए। इस कारण सुबह नौ बजे से ठप हुई बिजली आपूर्ति देर शाम तक...

गोण्डा में बिना सूचना काटी बिजली, दस लाख लोग तरसे
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Jun 2016 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गोण्डा के लौव्वाटेपरा में बन रहे 400 केवीए के उपकेन्द्र को बस्ती और बहराइच से जोड़ने के लिए गुरुवार को दो उपकेन्द्रों के नौ फीडर बंद कर दिए गए। इस कारण सुबह नौ बजे से ठप हुई बिजली आपूर्ति देर शाम तक चालू नहीं हो पाई।

बिना किसी सूचना के बिजली कटौती से शहरी क्षेत्र के सिविल लाइन समेत 6 फीडरों और ग्रामीण के 3 फीडरों से जुड़ी करीब दस लाख की आबादी संकट में आ गई है। लोगों का उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया। विकास भवन में भी बिजली नहीं रही, वहां पूरे दिन जेनरेटर से काम हुआ। 

डीएम आशुतोष निरंजन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई को भी कहा है। इस बारे में मुख्य अभियंता हर्ष मुंशी ने बताया कि ट्रांसमिशन की ओर से उन्हें फीडर बंद किए जाने की सूचना नहीं दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें