फोटो गैलरी

Hindi Newsबारिश से महाव का टूटा तटबंध, गांवों में घुसा पानी

बारिश से महाव का टूटा तटबंध, गांवों में घुसा पानी

नेपाल से निकला पहाड़ी नाला महाव ने रविवार को फिर तबाही मचाई। तटबंध कोहरगड्डी गांव के सामने 10 मीटर टूट गया। इससे पानी धान की फसलों को बर्बाद करते हुए नौडिहवा समेत आसपास के गांवों की तरफ तेजी से बढ़ रहा...

बारिश से महाव का टूटा तटबंध, गांवों में घुसा पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 18 Sep 2016 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

नेपाल से निकला पहाड़ी नाला महाव ने रविवार को फिर तबाही मचाई। तटबंध कोहरगड्डी गांव के सामने 10 मीटर टूट गया। इससे पानी धान की फसलों को बर्बाद करते हुए नौडिहवा समेत आसपास के गांवों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। कोहरगड्डी में महाव का तटबंध रामेश्वर सिंह के बागीचे के पास टूटा है। 

पानी का वेग इतना तेज है कि पेड़ भी उखड़ गए। टूटे हुए तटबंध से महाव का पानी कोहरगड्डी, असुरैना, दोहगरा, विशुनपुरवा गांव की ओर तेज से बढ़ रहा है। डिहवा टोला निवासी रामदरस सहानी, हीरालाल सहानी, धूप सहानी, हरिवंश सहानी के घर में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है। 

महाव का तटबंध इस सीजन में छठीं बार टूटा है। एक्सईएन बाढ़ खंड वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है। अभियंताओं को मौके पर भेजा गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें