फोटो गैलरी

Hindi Newsएक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले

...

एजेंसीTue, 28 Mar 2017 01:12 AM

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद तकरीबन एक सप्ताह में समूचे मंत्रिमण्डल और नौकरशाही को अनुशासन तथा ईमानदारी को लेकर अपने हठयोग का सुस्पष्ट संदेश देने वाले योगी आदित्यनाथ ने इस छोटी सी अवधि में करीब 50 नीतिगत फैसले लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन सचिवालय का औचक निरीक्षण करके यह जाहिर कर दिया कि वह सरकारी तंत्र में वक्त की पाबंदी, काम में ईमानदारी और कायार्लय में स्वच्छता के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे। पिछले 40 साल के दौरान सचिवालय का दौरा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के बाल काटने वाले रामानन्द के आए 'अच्छे दिन', 3 गुना बढ़ी कमाई

योगी ने अपने इस दौरे के दौरान सरकारी कायार्लयों, अस्पतालों तथा विद्यालयों में पान, तम्बाकू तथा पान मसाला खाने पर पाबंदी लगा दी और सभी अधिकारियों को स्वच्छता रखने की शपथ दिलायी। उसके अगले ही दिन उनकी सरकार के एक मंत्री अपने कायार्लय में झाड़ू लगाते और कई मंत्री फाइलों में जमी धूल साफ करते नजर आये।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की राह पर सीएम योगी: इन 5 फैसलों से मिलती है झलक

गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के अपने दौरे के दौरान अपनी टीम को कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देते हुए कहा कि जो लोग 18-20 घंटे काम करना चाहते हैं, वे ही उनके साथ रहें, बाकी लोग अपना रास्ता खुद तय कर लें। उन्होंने कहा कि वह दो महीने में ऐसा माहौल तैयार करेंगे जिससे लोगों को बदलाव महसूस होगा और उन्हें यह पता चलेगा कि सरकार कैसे चलायी जाती है। 

योगी ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक का इंतजार किये बगैर तेजतरार्र ढंग से काम शुरू किया। अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई और एंटी रोमियो दलों के जरिये शोहदों पर शिकंजा कसा जाना इसका उदाहरण है। उन्होंने कानून-व्यवस्था को अपनी पहली वरीयता के तौर पर लेते हुए अपराधियों को चेतावनी दी कि वे उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएं। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं से साफ कहा कि वे सरकारी ठेके ना लें, बल्कि विकास कार्यों की निगरानी करें। अगली स्लाइड्स में पढ़ें योगी आदित्यनाथ के 50 फैसले: 

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले1 / 3

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले

1-अवैध बूचड़खानों पर फौरन बंद करने का आदेश दिया
2- नवरात्रि और राम नवमी पर 24 घंटे बिजली  
3- गौ तस्करी पर पूरी तरह से बैन 
4-मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा मांगा
5-तीन हजार मेडिकल दुकानें खोली जाएंगी
6- विद्यालयों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत हाजिरी होनी चाहिए
7-यूपी के सभी सरकारी ऑफिसों में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी
8-पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन पर जोर
9-सरकारी दफ्तरों समेत पूरे प्रदेश में साफ सफाई पर जोर
10-कर्मचारी, अधिकारी समेत मंत्री समय से ऑफिस पहुंचें

गोमती रिवर फ्रंट: सीएम योगी बोले, नहीं लुटने देंगे जनता की गाढ़ी कमाई

11-नेताओं की सुरक्षा की समीक्षा के आदेश
12-पूजा पाठ के दौरान भक्तों की सुविधा का ध्यान रखने का आदेश
13- आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी में जल्द मेट्रो 
14-सरकार किसानों से पूरा अनाज खरीदेगी
15-गन्ना किसानों की बेहतरी के लिए शुगर मिल से 14 दिनों के अंदर गन्ना खरीद का पैसा किसानों को देने का आदेश
16- अधिकारी योजनाओं को बीजेपी के घोषणा पत्र की तरह करें
17- अयोध्या में राम नवमी पर सुविधा मुहैया कराने का आदेश 
18-एंटी रोमियो गठन का आदेश
19-शहर समेत गांवों में 24 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की योजना बनाने का आदेश
20- सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर समय पर पहुंचें 
21- तीन हजार मेडिकल दुकानों पर सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध कराने का आदेश
22- स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल ऐप बनाने का आदेश
23-अनाज के मुद्दे पर यूपी सरकार छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी
24- सरकारी समितियों को फिर से कार्य करने योग्य बनाया जायेगा 
25- अध्यापक स्कूलों में टी-शर्ट न पहनें अगली स्लाइड में पढ़ें, अन्य 25 फैसले

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले2 / 3

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले

26- आवास विकास विभाग अब पीएम आवास विकास योजना के तहत काम करेगा
27- बेहतर छवि वालों को सरकारी ठेकों में प्रमुखता
28- प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर अफसरों को ज्यादा ध्यान देने का आदेश
29-स्कूलों में टीचर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। 
30-शहरों के अलावा गांवों में भी ज्यादा से ज्यादा सड़कें
31-टीचर और स्टूडेंट के बीच की परंपरा को और मजबूत बनाना
32-सरकारी ऑफिसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश
33-सहमित से सार्वजनिक स्थल पर बैठे युवाओं से न करे पुलिस पूछताछ
34-ट्रांसफार्मर जलने के बाद अफसर पहुंचें
35-मंत्री हर सप्ताह विभागों की फाइल की सूची बनाएं
36-सरकारी अफसर में फाइल कब आई और कब गई, इसकी जानकारी देने का आदेश
37-मंत्री फाइल घर नहीं ले जा सकते
38- 100 दिनी एजेंडा सेट करना
39-महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाना
40-सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक पर रोक
41-जेलों में सुविधाओं को बढ़ाने के आदेश
42-पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के आदेश
41-जनता की शिकायत पर जल्दी सुनवाई हो
42-ऑफिसों में पान मसाले पर रोक
43-कैलाश मानसरोवर के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे
44-प्रदेश के गड्ढों को 15 जून तक भरे जाने का आदेश
45-पुलिस थाने में पीने के पानी की व्यवस्था हो
46-क्राइम की रोकथाम के लिए ब्लू प्रिंट 
47-एक भी नाला गोमती नदी में न गिरे
48-वैध बूचड़खानों पर नहीं होगी कार्रवाई
49-बीजेपी कार्यकर्ताएं न लें सरकारी ठेके
50-बीजेपी नेता और कार्यकर्ता विकास कार्यों की निगरानी करें

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले3 / 3

एक्शन में योगी: मुख्यमंत्री बनते ही एक हफ्ते में लिए ये 50 फैसले