फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी बोर्ड: पहले दिन ही 1.62 लाख ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड: पहले दिन ही 1.62 लाख ने छोड़ी परीक्षा

गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन ही 1.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार सुबह हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में 1,29,091 और इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान प्रथम...

यूपी बोर्ड: पहले दिन ही 1.62 लाख ने छोड़ी परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Mar 2017 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन ही 1.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार सुबह हाईस्कूल हिन्दी के पेपर में 1,29,091 और इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र में 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। शाम की पाली में इंटर हिन्दी की परीक्षा में 33,062 छात्र-छात्राओं के अनुपस्थिति की रिपोर्ट मिली है।

परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किए है वे ऑनलाइन मिली रिपोर्ट के आधार पर है। बड़ी संख्या में स्कूल ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दे सके हैं। सभी स्कूलों से सूचना मिलने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। सुबह की पाली में 103 व शाम को सात परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए।

अनिवार्य विषय हिन्दी के पेपर में अनुपस्थित परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे क्योंकि बोर्ड की नियमावली के अनुसार अन्य विषयों में पास होने के बावजूद हिन्दी में फेल होने पर फेल माना जाएगा। 2017 की परीक्षा के लिए 10वीं में 3404715 (1900767 छात्र व 1503948 छात्राएं) व 12वीं में 2656319 (1427431 छात्र व 1228888 छात्राएं) पंजीकृत थे।

पिछले साल 2016 में लगभग 7.42 लाख परीक्षार्थियों ने हिन्दी का पेपर छोड़ दिया था। हाईस्कूल में 4.54 लाख और इंटरमीडिएट में तकरीबन 2.88 लाख परीक्षार्थी पहले दिन हिन्दी के अनिवार्य पेपर में अनुपस्थित थे। इस साल ऑनलाइन पंजीकरण में सख्ती के कारण 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों की संख्या 2016 की तुलना में 7.60 लाख कम हो गई थी।

सूबे में नई सरकार में सख्ती का दिखा असर
इलाहाबाद। सूबे में सरकार बदलने का असर बोर्ड परीक्षा में भी दिखाई पड़ रहा है। यही कारण है कि पहले ही दिन डेढ़ लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। माना जा रहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल की व्यवस्था नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इनका कहना है
परीक्षा की समुचित तैयारी नहीं होने के कारण 1.62 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। कुछ परीक्षार्थियों के पेपर छोड़ने के लिए स्वास्थ्य या अन्य व्यक्तिगत कारण भी हो सकता है।
शैल यादव, सचिव यूपी बोर्ड

गोंडा में गरजे मोदी तो भाग खड़े हुए नकलची
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव की रैली के दौरान गोंडा में यूपी बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल का मुद्दा उठाया था। गुरुवार से परीक्षाएं शुरू हुई तो सर्वाधिक परीक्षार्थी गोंडा में ही अनुपस्थित हो गए। माना जा रहा है कि भाजपा सरकार आने के बाद नकल माफियाओं के हौसले पस्त हो गए और नकल के जरिए परीक्षा पास होने की सोच रहे परीक्षार्थी भाग खड़े हुए। गोंडा में हाईस्कूल हिन्दी में सर्वाधिक 6372 और इंटर हिन्दी में 1898 ने परीक्षा छोड़ी। हाईस्कूल में जौनपुर में 5546 और मैनपुरी में 5076 ने परीक्षा छोड़ी। इंटर में कानपुर नगर में 1467 व महामायानगर में 1269 ने परीक्षा छोड़ दी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें