फोटो गैलरी

Hindi Newsमथुरा की सेना की स्ट्राइक 1 मोटर साइकिल से तय करेगी 17000 किमी

मथुरा की सेना की स्ट्राइक 1 मोटर साइकिल से तय करेगी 17000 किमी

मथुरा की स्ट्राइक 1 कोर की ईगल यूनिट द्वारा अपने साहसिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज मोटर साइकिल यात्रा को रवाना किया। कुल 5 कमांडिंग अधिकारी और 9 जवान इस साहसिक यात्रा का हिस्सा होंगे जो उ.प्र. राज्य...

मथुरा की सेना की स्ट्राइक 1 मोटर  साइकिल से तय करेगी 17000 किमी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 27 Aug 2016 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा की स्ट्राइक 1 कोर की ईगल यूनिट द्वारा अपने साहसिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज मोटर साइकिल यात्रा को रवाना किया। कुल 5 कमांडिंग अधिकारी और 9 जवान इस साहसिक यात्रा का हिस्सा होंगे जो उ.प्र. राज्य और राजस्थान के 13 जिलों का तक़रीबन 17000 kms का रास्ता तय करते हुए 09 सितम्बर को वापस मथुरा आएंगे।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों और शहीदों के आश्रितों से मुलाकात कर कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराना, पेंशन सम्बंधित समस्याओंं को एकत्रित करना तथा मरू भूमि राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण का प्रचार करना है,यात्रा दल युवाओं से मिलकर उन्हें सेना की समृद्ध विरासत और परंपरा से भी अवगत करायेगा । रैली को लेफ्टिनेंट जनरल शौक़ीन चौहान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने रवाना किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें