फोटो गैलरी

Hindi Newsग्लोबल होगी लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी

ग्लोबल होगी लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी

लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी जल्द ही ग्लोबल होने जा रही है। इसे डिजिटल करके छात्रों को ई-लर्निंग की सुविधा देने का काम यहां शुरू हो चुका है। बहुत जल्द इस लाइब्रेरी को दुनिया भर में कहीं से...

ग्लोबल होगी लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 28 Mar 2016 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी जल्द ही ग्लोबल होने जा रही है। इसे डिजिटल करके छात्रों को ई-लर्निंग की सुविधा देने का काम यहां शुरू हो चुका है। बहुत जल्द इस लाइब्रेरी को दुनिया भर में कहीं से एक्सेस किया जा सकेगा।

यहां की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. ज्योति मिश्रा ने बताया कि इसके लिए सॉफ्टवेयर लिया जा चुका है। अभी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। लाइब्रेरी के डिजिटलीकरण के पहले चरण में 10 लाख रुपये की ई-बुक्स खरीदी जा चुकी हैं। दूसरे चरण का बजट मंजूर हो चुका है।

ग्लोबल एक्सेस के जरिये यहां के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को यह सुविधा दी जाएगी कि वे यूजर लॉगइन व पासवर्ड के जरिए ऑनलाइन किताबें पढ़ सकें। छात्रों व फैकल्टी सदस्यों का पूरा ब्योरा सभी विभागाध्यक्ष लाइब्रेरी को उपलब्ध कराएंगे और उसी के आधार पर इनका यूजर लॉगइन व पासवर्ड बनेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें