फोटो गैलरी

Hindi Newsवेतन को लेकर लेखपालों की कलमबंद हड़ताल, 30 को घेरेंगे विधानसभा

वेतन को लेकर लेखपालों की कलमबंद हड़ताल, 30 को घेरेंगे विधानसभा

वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से कलमबंद हड़ताल कर रहे लेखपालों ने 29 अगस्त तक मांगे न माने जाने पर 30 अगस्त को विधानसभा के घेराव की...

वेतन को लेकर लेखपालों की कलमबंद हड़ताल, 30 को घेरेंगे विधानसभा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 24 Aug 2016 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

वेतन विसंगति दूर करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर 23 अगस्त से कलमबंद हड़ताल कर रहे लेखपालों ने 29 अगस्त तक मांगे न माने जाने पर 30 अगस्त को विधानसभा के घेराव की चेतावनी दी है।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर 23 से 29 तक वे कलमबंद हड़ताल को जारी रखेंगे। इस दौरान गोरखपुर में प्रमाणपत्रों का सत्यापन और जमीन की पैमाइश जैसे काम पूरी तरह ठप हो गए हैं। बुधवार को लेखपालों ने जिला मुख्यालय पर लगातार दूसरे दिन धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नीलकण्ठ दूबे और महामंत्री जगदीश प्रसाद ने कहा कि यदि 29 अगस्त तक उनकी मांगों के लिए शासनादेश जारी नहीं हुआ तो सभी लेखपाल 30 अगस्त को लखनऊ जाकर विधानसभा का घेराव करेंगे।

धरनास्थल पर मुख्य रूप से सर्वश्री लव कुमार, योगेंद्र यादव, दुर्गा यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, शिवनाथ पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, दिलीप गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, फूलचंद समेत काफी संख्या में लेखपाल मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें