फोटो गैलरी

Hindi Newsबरेली में गाय के दूध और घी से बने पकवान खाएंगे राज्यपाल

बरेली में गाय के दूध और घी से बने पकवान खाएंगे राज्यपाल

दीक्षांत समारोह में आ रहे राज्यपाल गाय के दूध और घी से बने पकवान खाएंगे। उनके लंच के लिए तैयार किया गया पकवान का मीनू बेहद सादा होगा। यह मीनू पिछले साल परोसे गए व्यंजनों जैसा ही है। राज्यपाल के...

बरेली में गाय के दूध और घी से बने पकवान खाएंगे राज्यपाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Nov 2016 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

दीक्षांत समारोह में आ रहे राज्यपाल गाय के दूध और घी से बने पकवान खाएंगे। उनके लंच के लिए तैयार किया गया पकवान का मीनू बेहद सादा होगा।

यह मीनू पिछले साल परोसे गए व्यंजनों जैसा ही है। राज्यपाल के लिए बनने वाला भोजन गाय के घी से ही तैयार होगा। इसमें गाय के दूध से बना रसगुल्ला, सादी रोटी, अरहर की दाल और मेथी की सब्जी शामिल है। लंच में राज्यपाल के साथ 12 लोग शामिल होंगे।

कुलपति प्रो. मुशाहिद हुसैन, महापौर डॉ. आईएस तोमर, राज्यपाल की ओर से कार्य परिषद में नामित सेवानिवृत न्यायमूर्ति खेमकरण, डॉ. विंद्रा प्रसाद, डॉ. एसके खंडेलवाल, प्रो. एसके अवस्थी, कमिश्नर प्रमांशु, डीएम पंकज यादव, आईजी विजय सिंह मीणा, डीआईजी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार राज्यपाल के साथ लंच करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें