फोटो गैलरी

Hindi Newsइस तरह हो रही आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

इस तरह हो रही आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा

मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन से कूद कर भागे आतंकी सैय्यद अहमद को लेकर देशभर के रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही 26 जनवरी को आतंकी हमले की खुफिया इनपुट मिलने के बाद से आरपीएफ औऱ...

इस तरह हो रही आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 21 Jan 2016 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन से कूद कर भागे आतंकी सैय्यद अहमद को लेकर देशभर के रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही 26 जनवरी को आतंकी हमले की खुफिया इनपुट मिलने के बाद से आरपीएफ औऱ जीआरपी सजग है। गुरुवार सुबह से कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सैय्यद नाम के इस आतंकी को पुलिस बेंगलुरु से लखनऊ लेकर जा रही थी। वह मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन से कूदकर भाग निकला। आतंकी के भाग निकलने की सूचना मिलते ही आगरा के कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है।

गुरुवार सुबह से दोनों विभाग की टीमों ने साथ में मिलकर प्लेटफॉर्म, पार्सल ऑफिस, वेटिंग रूम और वाहनों की जांच की। इस दौरान यात्री वाहनों की गहनता से जांच की गई। हर गतिविधि पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें