फोटो गैलरी

Hindi Newsबैंक के ड्राप बाक्स में घुसी चोर कंपनी

बैंक के ड्राप बाक्स में घुसी चोर कंपनी

त्रिवटीनाथ बीडीए कालोनी में रहने वाले संजय सक्सेना मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनके मुताबिक, बीते 4 जुलाई को उन्होंने एकतानगर एसबीआई के ड्राप बाक्स में 1.25 लाख रुपये का चेक डाला था। चेक उनकी बहन विदुशी...

बैंक के ड्राप बाक्स में घुसी चोर कंपनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 11 Jul 2016 09:34 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिवटीनाथ बीडीए कालोनी में रहने वाले संजय सक्सेना मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनके मुताबिक, बीते 4 जुलाई को उन्होंने एकतानगर एसबीआई के ड्राप बाक्स में 1.25 लाख रुपये का चेक डाला था। चेक उनकी बहन विदुशी सक्सेना के नाम पर था। चार दिन बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि सिंडिकेट बैंक से उनके खाते से 1.25 लाख रुपये निकल गए। मैसेज देखते ही वह चौंक गए और तुरंत बैंक पहुंचे। वहां छानबीन में पता चला कि जो चेक उन्होंने एकतानगर बैंक के ड्राप बाक्स में डाला था, उसी चेक को सिंडिकेट बैंक में जमाकर रुपये निकाले गए थे। उस चेक पर विदुशी के नाम को निदाशक सक्सेना कर दिया गया था। चेक पर ओवरराइटिंग होने के बाद भी पेमेंट होने का मामला पता चला तो हड़कंप मच गया।

सीसीटीवी में चोर कैद
सिंडिकेट बैंक में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो तीन युवक 1.25 लाख रुपये कैश लेकर जाते दिख गए। संजय सक्सेना फोटो, चेक की फोटोकापी लेकर प्रेमनगर थाने पहुंचे और पूरा मामला बताया। अब एकतानगर स्थित बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जिससे यह पता चल सकेगा कि वहां जमा चेक आखिर किसने चुराया था। संजय सक्सेना का कहना है कि ड्राप बाक्स से चेक चोरी होना बेहद चौंकाने वाला है। ड्राप बाक्स बाहरी आदमी खोल ही नहीं सकता। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें