फोटो गैलरी

Hindi Newsयोगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 30 Mar 2017 06:52 PM

(लखनऊ के एक थाने का निरीक्षण करते योगी)

ताबड़तोड़ फैसले लेकर तगातार चर्चा में बनी यूपी की योगी सरकार का असर दिखने लगा है। सरकारी दफ्तरों के बाबू और अधिकारियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के कारण सकारात्मक बदलाव देखने को मिलने लगा है।

मांसबंदी: सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले के बाद चाय बेचने को मजबूर हैं मीट कारोबारी

नवाबों के शहर लखनऊ में अधिकारियों से लेकर चपरासी तक अपनी नवाबी आदतें छोड़ रहे हैं। यहां के आला अफसर भी अब पान मसाला, तम्बाकू और गुटखा छोड़कर टॉफी, च्विंगम से काम चला रहे हैं।

इतना ही नहीं आराम से दफ्तर आने वाले ये अफसर अब ठीक 9:30 बजे सुबह ही ऑफिस पहुंच जाते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपार्ट के अनुसार, बुधवार को सचिवालय परिसर में 10 बजे ही पार्किंग फुल हो जाती है।

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी1 / 3

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी

 

एक कर्मचारी ने रिपोर्टर को बताया, फुल अटेंडेंस है साहब, बाबु लोग काम चालू कर दिए हैं, इसलिए पार्किंग फुल है। लेकिन ठीक 10 दिन पहले ही यही कर्मचारी यह कहते हुए सुना जा सकता था कि साहेब लंच के बाद आएंगे।

बुधवार को सचिवालय की एक चपरासी को गुटखा खाने पर डांट लगाई और दफ्तर परिसर में गुटखा बैन की याद दिलाई।

योगी का पहला भाषण: 22 करोड़ जनता के बारे में सोचकर काम करेंगे

महोबा हादसा: स्वास्थ्य मंत्री बोले- ट्रैक टूटा था, ATS जांच में जुटी

एक अन्य कर्मचारी ने बताया कि गुटखा पान मसाला खाने वाले अफसर और कर्मचारी अब गुटखा की जगह टॉफी और च्विंगम खाने लगे हैं।

आगे पढ़ें-

तो योगी ने इसलिए बैन किया गुटखा, तम्बाकू..

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी2 / 3

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी

 

योगी सरकार ने सरकार बनने के दूसरे दिन ही जब अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई उसके बाद पूरे में राज्य में साफ सफाई बेहतर करने के आदेश दिए।

लेकिन अगले दिन ही सीएम योगी सचिवालय का निरीक्षण कर रहे तो देखा कि सचिवालय की दीवारों में सफेदी कराने के बाद भी पान के छीटे पड़े हुए हैं। इसका उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कारण पूछा तो पता चला कि यहां के कर्मचारियों में गुटखा व तम्बाकू खाने की आदत है। इसीलिए सचिवालय की दीवारें बार बार गंदी हो जाती हैं। तभी योगी अधिकारियों को आदेश कि सरकारी दफ्तर में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मावा, पान मसाला या तम्बाकू लेकर नहीं आएगा और न ही ड्यूटी के टाइम पर खाएगा।

और इस तरह से राज्य के सरकार दफ्तरों में गुटखा व तम्बाकू पर बैन लगा।

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी3 / 3

योगी इम्पैक्ट : गुटखा-तम्बाकू छोड़कर टॉफी खा रहे अधिकारी