फोटो गैलरी

Hindi Newsमैनपुरी: पुलिस की पिटाई से 2 मजदूरों की मौत, मचा बवाल

मैनपुरी: पुलिस की पिटाई से 2 मजदूरों की मौत, मचा बवाल

चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस पर बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कोसमा चौकी पर हमलाकर दरोगा, सिपाही को पीटा। चौकी फूंकने की कोशिश की।  डीजीपी के आदेश पर एसपी ने...

मैनपुरी:  पुलिस की पिटाई से 2 मजदूरों की मौत, मचा बवाल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 06 Aug 2016 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

चेकिंग के दौरान पुलिस की पिटाई से दो मजदूरों की मौत हो गई। इस पर बवाल हो गया। गुस्साई भीड़ ने कोसमा चौकी पर हमलाकर दरोगा, सिपाही को पीटा। चौकी फूंकने की कोशिश की। 

डीजीपी के आदेश पर एसपी ने चौकी सस्पेंड कर दी। इसमें एक दरोगा, चार सिपाही व एक होमगार्ड शामिल हैं। भाजपा नेता व भट्ठा संचालक पर भी मुकदमा हुआ है। 

उधर, पुलिस ने बताया, मजदूरों की तालाब में डूबकर मौत हुई है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पिटाई आया है।

शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एक ट्रैक्टर सिरसागंज से ईंट लेकर मैनपुरी आ रहा था। चेकिंग में पुलिस ने जब ट्रैक्टर रोका तो चालक ने ट्रैक्टर दौड़ा दिया। ट्रैक्टर पर सवार दिलीप पुत्र अमर सिंह, पंकज यादव पुत्र सूरज सिंह (नींबरी थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद) भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर पीट दिया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें