फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी: पावर कॉरपोरेशन का अकाउंटेंट 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

यूपी: पावर कॉरपोरेशन का अकाउंटेंट 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत वितरण खंड प्रथम में शुक्रवार दोपहर छापा मारते हुए अकाउंटेंट पंकज खन्ना को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पंकज खन्ना GPF फंड निकालने के नाम पर यह रिश्वत...

यूपी: पावर कॉरपोरेशन का अकाउंटेंट 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 02:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एंटी करप्शन की टीम ने विद्युत वितरण खंड प्रथम में शुक्रवार दोपहर छापा मारते हुए अकाउंटेंट पंकज खन्ना को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पंकज खन्ना GPF फंड निकालने के नाम पर यह रिश्वत मांग रहे थे। 

कॉरपोरेशन में जेई मुकेश कुमार ने अपनी बिटिया की शादी के लिए जीपीएफ फ़ंड निकालने के लिए आवेदन किया था। इस फंड को निकालने की एवज़ में अकाउंटेंट पंकज खन्ना द्वारा लगातार 5000 की डिमांड की जा रही थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन की टीम को पूरा प्रकरण बताया और मदद की गुहार लगाई। 

शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक अशोक राणा अपनी टीम के साथ पावर कारपोरेशन के दफ्तर पहुंचे और इस अकाउंटेंट पंकज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पंकज खन्ना मुरादाबाद के मंडी चौक क्षेत्र का रहने वाला है। वह यहां पिछले 2 साल से कार्यरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें