फोटो गैलरी

Hindi Newsरामगंगा, कोसी और काली के पानी में जहरीले कारक

रामगंगा, कोसी और काली के पानी में जहरीले कारक

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण से कहा है कि रामगंगा, कोसी और काली समेत अन्य नदियों के पानी में जहरीले कारक मिले हैं। कैलशियम, मैगनिशियम और क्लोराइड जैसे तत्व...

रामगंगा, कोसी और काली के पानी में जहरीले कारक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Nov 2015 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण से कहा है कि रामगंगा, कोसी और काली समेत अन्य नदियों के पानी में जहरीले कारक मिले हैं। कैलशियम, मैगनिशियम और क्लोराइड जैसे तत्व निर्धारित मानक से पचास गुना अधिक इन नदियों के पानी में पाए गए हैं।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने एनजीटी से पश्चिमी यूपी से बहने वाली इन धाराओं को साफ करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों राज्यों के प्राधिकारों की ओर से उठाए गए कदमों पर असंतोष जताया है।

पीठ ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को इस मामले में जल्द कदम उठाने का निर्देश देते हुए कहा है कि सरकारी प्राधिकारों का रवैया संतोषजनक नहीं है। यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है और लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। एनजीटी इस मामले में अगले सोमवार को सुनवाई करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें