फोटो गैलरी

Hindi Newsतीसरे दिन तेंदुआ घुसा किसान के घर में , दहशत बरकरार

तीसरे दिन तेंदुआ घुसा किसान के घर में , दहशत बरकरार

क्षेत्र के गांव रामपुर बलभद्र में तीन दिनों से तेंदुए का आतंक है। रविवार की सुबह तेंदुआ गांव के नरेंद्र सिंह के घर में घुस गया। इस पर नरेंद्र सिंह व उसके परिजनों ने भागकर जान बचाई। ग्रामीण लाठी-डंडे...

तीसरे दिन तेंदुआ घुसा किसान के घर में , दहशत बरकरार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 06:45 AM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव रामपुर बलभद्र में तीन दिनों से तेंदुए का आतंक है। रविवार की सुबह तेंदुआ गांव के नरेंद्र सिंह के घर में घुस गया। इस पर नरेंद्र सिंह व उसके परिजनों ने भागकर जान बचाई। ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की ओर दौड़े तो वह दहाड़ मारता हुआ गांव के निकट बाग में लगे पिंजरे के निकट पहुंच गया। वहां पर दो तेंदुए पिंजरे के निकट बैठे दिखाई दिए। पिंजरे में बंधा कुत्ता भौंकने लगा।

ग्रामीणों ने साहस जुटाते हुए तेंदुओं को दौड़ा लिया तो तेंदुआ दहाड़ मारते हुए ढेला नदी की ओर भाग गया। एक दिन पूर्व भी तेंदुए ने गांव में घुसकर दहशत कायम कर दी थी। गांव के रंजीत शर्मा, अनुज यादव, गोलू, रवि, नेमपाल, भूरे आदि ने बताया कि पहले एक ही तेंदुआ दिखाई दे रहा था लेकिन अब तीन तेंदुए आबादी की ओर आ रहे हैं। इससे गांव के लोगों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है। सूचना के बाद भी वन विभग की टीम पिंजरा लगाने के नहीं आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें