फोटो गैलरी

Hindi Newsअतिथि शिक्षकों के लिए बने ठोस नीति

अतिथि शिक्षकों के लिए बने ठोस नीति

अतिथि शिक्षकों ने अपने भविष्य को लेकर ठोस नीति बनाने की राज्य सरकार से मांग की है। कहा कि सभी अतिथि शिक्षक अति दुर्गम क्षेत्रों में भी कार्य करने को सहमत है।मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी के अतिथि...

अतिथि शिक्षकों के लिए बने ठोस नीति
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 09 May 2017 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिथि शिक्षकों ने अपने भविष्य को लेकर ठोस नीति बनाने की राज्य सरकार से मांग की है। कहा कि सभी अतिथि शिक्षक अति दुर्गम क्षेत्रों में भी कार्य करने को सहमत है।मंगलवार को जनपद उत्तरकाशी के अतिथि शिक्षकों की बैठक हुई। इसमें अतिथि शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि भाजपा सरकार अतिथि शिक्षकों को बहाल करने के साथ ही उनके भविष्य को सुरक्षित करने का फैसला नहीं ले रही है। जिस कारण अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा। कहा कि अतिथि शिक्षकों पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। जबकि अतिथि शिक्षक अति दुर्गम क्षेत्रों में भी सेवा देने को तैयार हैं। वहीं अतिथि शिक्षकों ने राज्य सरकार से उन्हें समायोजन करने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है। इस मौके पर दुर्गाप्रसाद भट्ट,आशीष कुमार चौहान, भूपेन्द्र महर, महेश जोशी, प्रवीन भट्ट, ममता राणा, मिनाक्षी बागड़ी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें