फोटो गैलरी

Hindi Newsसपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 209 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उधर यूपी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक श

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Jan 2017 08:20 PM

सपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 209 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। उधर यूपी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार यानी 20 जनवरी को शाम में होगी। इसी बैठक के लिए लखनऊ गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को वापस दिल्ली बुला लिया गया है।

समाजवादी पार्टी ने 191 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। हालांकि, कुछ देर बाद दो प्रत्याशियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी। सूची में बदलाव करते हुए बरेली सदर और बरेली कैंट सीट से उम्मीदवारी निरस्त की गई है। इसके अलावा बिजनौर की नगीना विधानसभा सीट से पार्टी ने पहले यशवीर सिंह को टिकट दिया था, जिसे बदल कर मनोज कुमार पारस को उम्मीदवार बनाया गया। फिर कुछ देर बाद सपा ने 18 उम्मीदवारों की अगली लिस्ट भी जारी कर दी।

दूसरी सूची में बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को भी पार्टी ने टिकट दिया है। उन्हें बहराईच से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पहली सूची में शिवपाल सिंह यादव को जसवंतनगर सीट से टिकट दिया गया था।

शुक्रवार सुबह जारी की गई सपा की पहली सूची में अखिलेश ने अतीक अहमद का टिकट काट दिया। आजम खान को रामपुर से टिकट दिया गया और उनके बेटे अब्बदुला को स्वार से टिकट मिला है। सपा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल को भी अखिलेश ने टिकट दिया है। नितिन को हरदोई से टिकट मिला है।

बता दें कि कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर तो मुहर लग चुकी है, लेकिन मामला कुछ सीटों पर फंसा हुआ है। इसलिए अब तक ना ही कांग्रेस और ना ही अखिलेश ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक आज अखिलेश प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेंगे।

7 चरणों में होगा यूपी विधान सभा चुनाव 

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव सात चरणों में कराया जाएगा। पहला चरण 11 फरवरी से शुरू होकर अंतिम चरण 08 मार्च को होगा। वहीं, फैसला 11 मार्च को आएगा।

पहला चरण: 11 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 73 सीटों पर मतदान
दूसरा चरण: 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा
तीसरा चरण : 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होगा
चौथा चरण: 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होगा
पांचवा चरण: 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा
छठा चरण: 15 तारीख को नॉमिनेशन की लास्ट डेट है और 4 मार्च को मतदान होगा
सातवां चरण: आखिरी फेज में 7 जिलों में 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान होगा 
अगली स्लाइड में पढ़ें उम्मीदवारों के नाम

ये भी पढ़ें: बेनी के बेटे से लेकर अतीक अहमद तक, अखिलेश ने काटे ये टिकट
ये भी पढ़ें: ये है यूपी की वीआईपी सीट, डिंपल संग अखिलेश का भी होगा इम्तहान
ये भी पढ़ें: यूपी में इन नेताओं की तीसरी पीढ़ी की हो रही है राजनीति में 'एंट्री'

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 1 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 2 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 3 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 4 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 5 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 6 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 7 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 8 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 9 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन 10 / 10

सपा ने किया 209 उम्मीदवारों का ऐलान, कांग्रेस में मंथन

अगला लेख पढ़ें
अगला लेख