फोटो गैलरी

Hindi Newsडाकघरों में एटीएम लगाने पर जोर देगी सरकार

डाकघरों में एटीएम लगाने पर जोर देगी सरकार

केंद्र सरकार ने आज घोषणा की कि वह अगले तीन साल में डाकघरों में बड़ी संख्या में एटीएम लगाने पर जोर देगी ताकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने...

डाकघरों में एटीएम लगाने पर जोर देगी सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 29 Feb 2016 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार ने आज घोषणा की कि वह अगले तीन साल में डाकघरों में बड़ी संख्या में एटीएम लगाने पर जोर देगी ताकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण (2016-17) में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में वित्तीय सेवाओं तक बेहतर पहुंच उपलब्ध कराने के लिए, हम अगले तीन साल के दौरान देश भर में डाकघरों में बड़ी संख्या में एटीएम व छोटे एटीएम लगाने पर जोर देंगे।
     
डाक विभाग ने इस साल मार्च तक 1000 एटीएम लगाने की घोषणा पहले ही कर रखी है। इसके साथ ही वह अपने सभी 25000 विभागीय डाकघरों को कोर बैंकिंग प्रणाली के अधीन लाएगा। डाकघर के देश भर में 25,000 विभागीय डाकघर व 130000 ग्रामीण डाकघर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें