फोटो गैलरी

Hindi Newsजाट आंदोलनकारियों पर नरमी के संकेत

जाट आंदोलनकारियों पर नरमी के संकेत

उत्तर प्रदेश की चुनावी सियासत के चलते हरियाणा के जाट आंदोलनकारियों के प्रति मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की सरकार नरमी बरत सकती है। जाट आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर खट्टर ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष...

जाट आंदोलनकारियों पर नरमी के संकेत
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Jun 2016 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की चुनावी सियासत के चलते हरियाणा के जाट आंदोलनकारियों के प्रति मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की सरकार नरमी बरत सकती है।

जाट आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर खट्टर ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया  कि खट्टर सरकार हाईकोर्ट में जाट आरक्षण के पक्ष को पूरी ताकत से रखेगी और आंदोलनकारियों पर दर्ज केस को वापस लेगी। भाजपा के मिशन यूपी में पश्चिम यूपी अहम है। यहां के जाट नेताओं ने साफ कहा है कि अगर आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्ती होती है तो इसका असर पड़ेगा। बैठक में तय किया गया कि अगर कोर्ट में दिक्कत हुई तो सरकार नौवीं अनुसूची के रास्ते संसद से आरक्षण दिलाने का रास्ता तलाशेगी।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें